सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग : विगत बीस बर्षो से बागंर की जनता बधाणीताल से और छेणागाड़ तक मोटर मार्ग निर्माण सहित बरसीर से बधाणीताल तकमोटर मार्ग पर हाट मिक्सिंग पेन्टिंग की माँग करती आ रही है लेकिन जनता की इस जायज माँगो को लेकर शासन प्रशासन बागंर की आम जनता के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही है।
सरकार के इस क्रूरतापूर्वक व्यवहार के चलते क्षेत्रीय जनता ने 01सितंबर से बागंर विकास समिति पट्टी बागंर के बैनर तले बागंर द्वियोली नामक स्थान पर अपनी माँगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल शूरु कर दी है।
आपको बता दे कि सन 1978-79 मे मयाली रणधार मोटर मार्ग को उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई थी जिसका कार्य वर्ष 1998 तक पूर्ण हुआ था। आज इस मोटर से 60 से अधिक गाँव लाभान्वित हो रहे है। लेकिन उत्तराखण्ड राज्य बनने के 21 सालो बाद भी 13 गाँव अभी भी मोटर मार्ग से वंचित है,जिससे आठ ग्राम पंचायतों को लगभग जिला मुख्यालय व विकासखंड मुख्यालय तक150 किलोमीटर तक दूरी तय करनी पड़ती है। आपको यह भी अवगत करा दे कि बधाणी छेड़ागाड़ मोटर मार्ग को लेकर उतराखंड सरकार मे तत्कालीन तीन तीन मुख्यमंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक,हरीश रावत,और विजय बहुगुणा ने बधाणी मे आयोजित होने वाले पर्यटन मेले के दौरान घोषणाएं करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई जिसका दोषी क्षेत्रीय जनता लो नि वि व प्रभागीय वनाधिकार को भी मान रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल का कहना है कि बधाणी ताल छेड़ागाड़ मोटर मार्ग व बरसीर बधाणीताल मोटर मार्ग पर हाट मिक्स का कार्य शूरु न करवाये जाना शासन व प्रशासन दोनो की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। जिस कारण से सरकार की इस कार्य प्रणाली के चलते बागंर की जनता ने आन्दोलन व भूखहड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
धरना स्थल पर दूसरे दिन सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद,मोहन लाल शाह पूर्व प्रधान,कमल सिह मेगंवाल,रणबीर सिह मेंगवाल,केसर सिह पवांर,अषाढ़ सिह पवांर,अनसूइया प्रसाद सेमवाल,बीरवल सिह रावत प्रधान सन,सरबीर सिह मेंगवाल प्रधान गेंठाणा,संजय सेमवाल प्रधान कोट,भगवान सिह पवांर प्रधान धारकुंडी,शशी देबी प्रधान जख्वाड़ी,जिला पंचायत सदस्य मंजू देबी कोट,सहित बागंर गाव की तमाम जनता उपस्थित रही। सभी जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार जनता की माँगे नही मान लेती।











