थराली से हरेंद्र बिष्ट।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के द्वारा विगत दिनों संसद में पिछले 6 दशक से अधिक समय से थराली-घाट मोटर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने एवं राजमार्ग के अनुरूप इस सड़क का निर्माण कार्य किए जाने की मांग का पिंडर घाटी के लोगों ने स्वागत करते हुए आशा जताई है कि उनकी दशकों पुरानी मांग परवान चढ़ सकती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में 3 अगस्त को थराली-घाट मोटर मार्ग का मामला 377 के अंतर्गत उठाते हुए इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर उसके अनुरूप इस सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की थी। सांसद रावत द्वारा ने अपने संबोधन में बताया कि इस मार्ग की मांग यहां के लोग के द्वारा पिछले छह दशक से उठाया जाता रहा हैं। सामरिक दृष्टि से भी यह सड़क अति महत्वपूर्ण है । इस क्षेत्र से भारत-चीन- तिब्बत के कई दर्रे भी खुलते हैं ।
जिस कारण इस मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने लोकसभा को बताया कि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम-कर्णप्रयाग 58 का एक बेहतरीन विकल्प भी हो सकता है, क्योंकि अलकनंदा नदी के कटाव के कारण गढ़वाल कुमाऊं को जोड़ने वाला मार्ग बरसात में अधिकतर समय बंद हो जाता है, यदि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित किया जाता है तो गढ़वाली एवं कुमाऊ के लोगों की आपस की पहुंच काफी आसान व सुविधाजनक हो जाएगी। लोगों को आवागमन में समय भी कम लगेगा। कहा था कि पहाड़ों से पलायन भी चिंता का विषय है और पलायन होने का मुख्य कारण दूरस्थ स्थानों सड़क सड़क मार्ग का ना पहुंच पाना है।
इस मार्ग के बन जाने से थराली विधानसभा से पलायन भी रुकने की उम्मीद जताई गई है।उल्लेखनीय हैं कि थराली को सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए वर्ष 1967 में थराली- घाट एवं तलवाडी- मेहलचौरी मोटर मार्ग का प्रस्ताव अविभाजित उत्तर प्रदेश के दौरान शासन को भेजा था, जिसे वर्ष 1973 में यूपी सरकार द्वारा स्वीकृत भी कर लिया गया था। लेकिन कार्यदाई एजेंसियों की लेटलतिफी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण छह दशक के बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नही हो सका हैं। अब गढ़वाल के सांसद के द्वारा मामला देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाने के बाद एक बार फिर थराली-घाट सड़क की आश परवान चढ़ने लगी।
सांसद रावत द्वारा मामला संसद में उठाए जाने का थराली की प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रंणजीत सिंह नेगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष थपलियाल, थराली नगर पंचायत थराली अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा नेता नरेन्द्र भारती,सरपंच महिपाल सिंह रावत, संस्कृति कर्मी प्रेम देवराडी,नाट्य कर्मी हर्षपाल सिंह रावत ,प्रेम बुटोला, तलवाड़ी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, ग्वालदम व्यापार संघ के नेता गुलाब सिंह रावत,थराली के ज्येष्ठ प्रमुख महावीर शाह,पूर्व जेष्ठ प्रमुख नवीन मिश्रा आदि ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने मामले को उठाने पर सांसद का आभार व्यक्त कहा कि मामले के संसद में उठने के बाद एक बार फिर से थराली-घाट मोटर सड़क निर्माण का मामला सुर्खियों में आ चुका हैं। जिससे बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण की आशा बढ़ गई हैं।











