डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला से मुलाकात की। मंगलवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक को शहीद दुर्गामल्ल पीजी कॉलेज, डोईवाला से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित डंगवाल ने बताया कि प्रमुख रूप से महाविद्यालय के मुख्य गेट पर एक गार्ड की तैनाती तथा महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग रखी गई। विधायक बृजभूषण गैरोला ने मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छात्र नेता अभिनव गोपाल राणा, विभाग सह संयोजक अंशुल कृशाली, गौरव बिजल्वाण सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











