फोटो-अपर जिलाधिकारी डॉ.एसके बरनवाल छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।
वीडियो विजुअल .डॉ.एसके बरनवाल अपर जिलाधिकारी गढ़वाल ।
कमल बिष्ट।
पौड़ी। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा.निर्देशानुसार जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। आयोजित कार्यक्रम के तहत आज संस्कृति विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई से संबंधित छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया है। संस्कृति विभाग के तत्वाधान में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी को अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल द्वारा भी देखा गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को ऐसे छायाचित्र प्रदर्शनी बड़े स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर संस्कृति विभाग से प्रेम चन्द्र ध्यानी, विनीत गिरी, नागेन्द्र बिष्ट, नवीन चन्द, अनिल नेगी, विजय, दिलीप, शांति प्रकाश मौजूद थे।
वहीं प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्यिाल ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा आगामी 14 अगस्त 2021 को प्रातः 9 बजे से कंडोलिया.देवप्रयाग मार्ग पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दौड़ में 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक.बालिकाओं की आयु 14 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रॉस कंट्री में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। बताया कि प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के विजेता व उप विजेताओं को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।












