गैरसैंण। तहसील के दूरस्थ क्षेत्र न्यायपंचायत रोहिडा के खिलाधार, खनरधार, कफलसैंण, कुणीखेत, देवठांग आदि गांवों में बन्दरों, सुअरों के आतंक से रवि की तैयार फसलों को भारी नुकसान पहुंचने से क्षेत्र के किसानों में मायूसी छायी है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप गढवाली, ग्राम प्रधान उदय सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोबिन्द सिंह, ममंद अध्यक्ष सुलोचना
देवी, बलबीर कंडारी का कहना है कि पंद्रह दिन पूर्व ओला वृष्टि से आडू, खुबानी, सेव, आम, अमरूद, नीबू, माल्टा के फलदार पेडों से पुष्प पातन होने से भारी नुकसान हुआ है। साथ ही दिन में बन्दर रात को सुअरों द्वारा प्याज, लहसुन, गेहूं, जौ, मसूर, आलू आदि की फसलें चौपट हो गई हैं।
कास्तकारों ने शासन प्रशासन से फसलों का आंकलन कर क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए राहत की गुहार लगाई है।