थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के द्वारा जिले के अंदर सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के साथ ही पिंडर घाटी के देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 6 से 9 मई तक पूर्ण रूप से बंद रखने के निर्देशों का देवाल, थराली एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में पहले दिन अधिक असर नहीं दिखा। व्यापारी जहां सब्जी, राशन, दूध सहित अन्य दैनिक जरूरतों के सामानों के अलावा अन्य वस्तुओं की दुकानों को खोले रहे। वही प्रमुख बाजारों में वाहनों का नियमित संचालन जारी रहने से चहल.पहल भी बनी रही।
जिले में तेजी के साथ बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इससे नागरिकों को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को जिले के क्षेत्रातर्गत सभी नगर पालिकाओं एवं पंचायतों के साथ ही संक्रमण के फैलाव से अधिक ग्रस्ति पिंडर घाटी के नारायणबगड़, देवाल के साथ ही घाट विकासखंडों में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके पिंडर घाटी के अधिकांश बाजारों में इस का काफी अधिक असर नही दिखाई दिया। दुकानदार आवश्यक वस्तुओं की आड़ में अन्य वस्तुओं की दुकानों को खेलते बंद करते दिखाई दिए।जबकि वाहनों के संचालन के संबंध में स्पष्ट दिशा.निर्देश जारी नही होने के कारण व्यवसाईक एवं व्यक्तिगत वाहनों का आम दिनों की तरह ही संचालन होता रहा जिससे बाजारों में लोगों की चहल.पहल दिखाई पड़ी।थराली नगर पंचायत को छोड़ कर इस विकासखंड के अन्य बाजारों को लेकर भी स्पष्ट दिशा.निर्देश जारी नही होने के कारण अन्य बाजारों को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर खुले रखने एवं बंद रखने को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी रही।जब कि इस विकासखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक 144 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि यहां पर कोरोना के कारण एक की मौत भी हो चुकी हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही के संबंध में स्पष्ट दिशा.निर्देश नही होने के कारण वाहनों की आवाजाही हो रही हैं। बाजार बंदी के संबंध में व्यापारियों को अवगत करवा दिया गया हैं।जारी नियमों के विपरीत दुकाने खुलने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। मास्कों एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। अनावश्यक घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में थाना थराली को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं।












