थराली से हरेंद्र बिष्ट।
लगातार जारी भारी बारिश के कारण पिंडर घाटी का सामान्य जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से जहां राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालदम .कर्णप्रयाग आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।वहीं अन्य राज्य मार्ग एवं ग्रामीण मोटर सड़कें भी याजायात के लिए पूरी तरह से अवरूद्ध पड़ी हुई हैं। पिछले 24 घंटों से अधिक समय से पिंडर घाटी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। जबकि बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में कई आवासीय मकानों के साथ ही गौशालाएं खतरे की जद में आ गई हैं। पिंडर, कैल, प्राणमती नदियों सहित सभी नाले एवं गद्देरों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। जिससे नदी, नालों के किनारे बसे लोगों में किसी अनहोनी को लेकर भारी दहशत छा गई है।
रविवार को शुरू हुए बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रही। इसके कारण ग्वालदम.कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग थराली तिराहे, नासिर बाजार, लोल्टी, कुलसारी सहित कई अन्य स्थानों पर अवरूद्ध हो गया हैं।इस सड़क को यातायात के लिए खोलने का बीआरओ के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही राजमार्ग थराली.देवाल.वांण,, ग्वालदम नंदकेशरी के साथ ही पिंडर घाटी की सभी ग्रामीण मोटर सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जिससे एक क्षेत्र का दूसरे क्षेत्र से यातायात संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है।
सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजें से कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ 33 केवी बिजली लाइन के बगोली के पास क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण देवालए थराली एवं नारायणबगड़ में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई हैं।ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार के अनुसार लाइन को ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं, किंतु खराब मौसम के कारण परेशानियां सामने आ रही हैं।
भारी बारिश के कारण बुसेड़ी गद्देरे का जलस्तर काफी बढ़ जाने के कारण नगर क्षेत्र थराली के सिमलसैण कस्बे के परमानंद चंदोला एवं भोला दत्त चंदोला की आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।सुरक्षा की दृष्टि से दोनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया हैं। देवाल ब्लाक में फल्दियागांव के आपदा पीड़ित गोपाल राम की नव निर्मित मकान के आगे भूस्खलन होने के कारण एक बार फिर से उसके उपर विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है।
वहीं पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों में भारी दहशियत छाई हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक रूक.रूक कर बारिश जारी हैं। बारिश के साथ ही ठंड बढ़ने के कारण सभी प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की आवाजाही काफी कम बनी हुई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण पैदल रास्तों, पानी की लाइनों के अलावा फसलों को भी भारी क्षति पहुंचने के समाचार मिल रहे हैं।









