थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू के ऐलान के पहले दिन सोमवार को पिंडर घाटी के तमाम प्रमुख बाजारों में खासी भीड़ उमड़ पड़ी जरूरी सामानों के खरीददारी के लिए लोग इस कदर उमड़ पड़े कि सोशल डिस्टेंसिग की तो धज्जियां उड़ती ही रही साथ ही मुख्य बाजारों की सड़कों पर पुलिस जवानों को भी वाहनों को हटाने में खूब पसीना बहाना पड़ा।
राज्य सरकार के द्वारा शनिवार को जारी निर्देशों के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को तय समय तक ही खोलने की छूट मिली है वहीं कुछ वाहनों को छोड़ बाकी की आवजही पर भी प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा के बाद सोमवार को बाजारों में खासी भीड़ उमड़ पड़ी। थराली में कोरोना कर्फ्यू से पहले दिन बाजार में अपनी जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए ऐसे उमड़े की सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां ही उड़ गई एवाहनों की आवजही से सड़कों पर जाम की सी स्थिति बन गयी थराली में रामलीला मैदान से लेकर देवाल तिराहे तक करीब दो घण्टे जाम की सी स्थिति बनी रही जाम खुलवाने में यहां पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार से लगने वाले कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने थरालीए देवाल एवं नारायणबगड़ क्षेत्र की जनता से महामारी से अपनी, अपने परिजनों एवं अपने पास पड़ोस के लोगों को सुरक्षित रखने एवं संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इस कर्फ्यू में आवश्यक सहयोग देने की अपील की हैं।