थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी में आपदा के एक सप्ताह बाद भी सामान्य जनजीवन पटरी पर नही लौट पाया है।क्षेत्र की अधिकांश मोटर सड़कों के अवरूद्ध पड़े होने के कारण तमाम क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के साथ ही सब्जियों सहित तमाम दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कमी होने लगी हैं। थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह के अनुसार सड़कों को खोलने के लिए सभी विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं।अभी तक दैवी आपदा के कारण व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक सम्पतियों के नुकसान का सही.सही आकलन नही हो पाया हैं।इसका बड़ा कारण क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से पूरी तरह आवागमन शुरू नहीं हो पाना हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन आपदा के बाद इससे आम लोगों को उभारने के लिए पूरा प्रयास कर रहा हैं।
आपदा के बाद लगातार क्षेत्र के नारायणबगड़ए थराली एवं देवाल विकासखंडों में आपदा से हुएं नुकसान का जायजा लेने के बाद विधायक मुन्नी देवी शाह ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि पिछले दिनों आई आपदा ने पिछले 10वर्षो के रिकार्ड तोड दिए हैं।इस भारी आपदा के कारण अब भी पिंडर घाटी की 46 मोटर सड़कें यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं। संबंधित विभाग बंद मोटर सड़कों को खोलने के प्रयास में लगातार जुटा हुआ हैं। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के दौरान काड़ाकोट डुंग्री से लापता दो लोगों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थें।इस दौरान सीएम ने क्षेत्र के लोगों को आपदा से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। उन्होंने माना कि आपदा के दौरान इस क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ हैं। कितने का नुकसान हुआ हैं इस का अभी तक पूरा आंकलन नही किया जा सका हैं।जल्द ही नुकसान का आकलन कर लिया जाएगा और उसी के अनुरूप आगे के कार्य किए जाएंगे।इस मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानूए भाजपा ब्लाक महामंत्री उमेश मिश्राएसांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्टए विधायक प्रतिनिधि केडी मिश्रा आदि मौजूद थे।