पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। जिले के स्वालिक से आगे रनबिछुल इलाके में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुखद दुर्घटना में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया है। एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने बेहद दुर्गम रास्तों से होते हुए शवों को खाई से बाहर निकाला घटना शनिवार, 3 दिसंबर की है। पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल कक्ष को सूचना मिली कि एक कार रनबिछुल के पास खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक प्रेम उपराड़ी के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
जब टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि कार में कुल तीन लोग सवार थे। एक घायल व्यक्ति को ग्रामीणों ने पहले ही निकालकर अस्पताल भेज दिया था। लेकिन अन्य दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। भौगोलिक परिस्थितियां इतनी कठिन थीं कि एसडीआरएफ जवानों को शवों को लेकर नदी मार्ग और पहाड़ी रास्तों से करीब 1.5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, तब जाकर शवों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया जा सका।
मृतकों की पहचान
पुलिस और प्रशासन ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। हादसे का शिकार हुए लोग स्थानीय निवासी थे:
हयात सिंह (38 वर्ष): पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम सात सीलिंग।
संजय कुमार: पुत्र प्रेम राम, निवासी ग्राम पंडा।










