सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली ब्लाक के बुढ़ना में पूर्व मंत्री मातवर सिंह कन्डारी के सौजन्य से कांग्रेस जनों व स्थानीय लोगों द्वारा वन चेतना केंद्र फतेडू बुढ़ना में तेज, गिलोई, लेमन, देवदार आदि के पौधे रोपित किये गये। साथ ही क्षेत्र में लेमन ग्रास, गिलोई, तेजपात आदि पौधे वितरण किये गये।

पौध वितरण के बाद बुढ़ना में स्थानीय कांग्रेस जनों से बैठक की गई जिसमें जगत सिंह कंड़वाल, काशीराम ग्राम बुढ़ना ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट द्वारा माल्यार्पण कर नये सदस्यों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मातवर सिंह कन्डारी, ब्लॉक अध्यक्ष जखोली सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी, जिला महामंत्री चैन सिंह पंवार, नरेंद्र चौहान, मनोहर मंगाई, धर्मपाल रावत, शान्ति लाल शाह, सौकार सिंह राणा, जीतेन्द्र लाल, कुंवर सिंह राणा आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्तिथि रहे।