यह धरा हमारी और इस धरा के हम, इसकी सुरक्षा करेंगे हरदम
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि…इस थीम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज रविवार को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
पौधरोपण अभियान से पहले थाना परिसर की साफ सफाई की गई, पेड़ लगाने हेतु स्थान का चयन करते हुए गड्ढे खोदे गए तथा फिर शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान।
आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना परिसर तथा आसपास की खाली जमीन पर तकरीबन 50 वृक्ष लगाए गए। 05 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस से आगामी 16 जुलाई यानि हरेला पर्व तक जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा इसी प्रकार से फलदार एवं छांव देने वाले वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा संकल्प लिया गया है कि इस अवधि में जितने भी वृक्ष लगाए जाएंगे सभी वृक्षों की अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ.साथ सुरक्षा भी की जाएगी ताकि ये वृक्ष आने वाले भविष्य में पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सुखद परिणाम देने में सहायक सिद्ध हो सकें।
सुप्रसिद्ध गढ़वाली लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा गाए इस गाने सांस छिन आस औलाद तुमारी हमारी डाली झम, हमारे इस अभियान पर सटीक बैठती हैं।