फोटो–हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण से पूर्व छात्रों को पौधारोपण की जानकारी देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हरेला कार्यक्रम के तहत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण किया गया। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रैली का आयोजन भी किया गया।
राजकीय इण्टर कालेज जोशीमठ मे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनको याद किया गया। जीआईसी के प्रधानाचार्य ए0आर0आर्य ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के त्याग व बलिदान की विस्तार से जानकारी छात्रों की दी।
एनसीसी आफीसर उमेश च्रदं सती के संचालन मे हुए इस कार्यक्रम को रंजना डिमरी सहित अनेक अध्यापको ने संबोधित किया गया। जीआईसी सभागार मे हुए इस कार्यक्रम मे शिक्षकगण डा0राजकिशोर’’सुनिल’’अनुज कपरूवाण, विवेक काला, हेमलता रावत, रेनू नवानी, एनएसएस प्रभारी मनबर ंिसंह पाल, महेन्द्र पंवार व विनोद भटट आदि उपस्थित रहे।
अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्य तिथि पर हुए कार्यक्रम के उपंरात विद्यालय के छात्रो व शिक्षको ने अलकनंदा वन प्रभाग के वन कर्मियांे की मौजूदगी मे विद्यालय परिसर मे 150फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। राजीव गाॅधी अभिनव विद्यालय को वृक्षारोपण हेतु 50अतिरिक्त पौधे उपलब्ध कराए गए।
जीआईसी के छात्रो के साथ ही एनसीसी के छात्रों ने कारगिल शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जो नगर के मुख्य मार्गो के साथ ही सेना छावनी तक पंहुची। इस दौरान छात्र कारगिल विजय दिवस पर भारत के बीर सैनिको के बलिदान व शौर्य गाथा का बखान कर रहे थें एनसीसी के छात्र पूरी भेष-भूषा मे रैली का आगे चल रहे थे।
इधर प्रणवानंद विद्या मंदिर के छात्रों व शिक्षको ने भी विद्यालय परिसर व आस-पास वृक्षारोपण किया। इस दौरान संतरा , नीबूं, सेब के फलदार पौधो के अलावा बंुरास व मोरपंखी के पौधो का भी रोपण किया गया।