
फोटो- बडागाॅव ग्राम पंचायत मे पौधारोपण करते ग्रामीण
सरस्वती शिशु मंदिर मे भी हुआ वृक्षारोपण
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। हरेला पर्व पर वृक्षारोपण की शुरूवात के बाद विभिन्न क्षेत्रों मे बृहद वृक्षारोपण का कार्य निरंतंर जारी है। बडागाॅव ग्राम पंचायत, सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ व ग्राम पंचायत पांडुकेश्वर मे भी वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यहाॅ ग्राम पंयायत बडागाॅव मंे प्रधान विमला भंडारी के नेतृत्व मे चिपको नेत्री गौरा देवी की स्मृति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।। ग्राम पंयायत बडागाॅव के क्षेत्रान्तर्गत जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग के दोनो ओर यह कार्यक्रम किया गया । ग्राम पंचायत बडागाॅव एक नये वनीकरण को विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहा है। जिसकी शुरूवात 170बाॅज, बुॅरास व पैयाॅ के पौधों के रोपण के साथ की गई है। महिला मंगल दलों के पर्यावरण सरंक्षण आधारित गीतों के साथ हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान विमला भंडारी के अलावा सरपंच प्रेमा रावत,मंमदल अध्यक्षा कुसुम कमदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहणी रावत, भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश भंडारी, दाताराम मिश्रा ,अतुल रावत, पूर्व प्रधान हेमा देवी,, क्षेपं सदस्य लक्ष्मी रावत, ग्राम प्रमुख गोपाल थपलियाल, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप फरस्वांण , बडागाॅव उप प्रधान हेमन्त रावत, अजीत पाल रावत, के अलावा वन विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
इधर सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ मे भी वृक्षारेापण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कोविड-19के कारण शिक्षण संस्थान बंद होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्री ंिसह नेगी के नेतृत्व मे आचार्यो ने विद्यालय परिसर मे मोर पंखी के साथ ही अन्य पौधों का रोपण किया।
ग्राम पंयायत पांडुकेश्वर मे फूलो की घाटी रैंज के सौजन्य से भरपाटा नामक तोक मे वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे सरपंच सरिता देवी, मंमंदल अध्यक्षा मनोरमा देवी के अलावा गाॅव के बरिष्ठ नागरिक दिंगबंर सिह पंवार व युवा मोर्चा के मनदीप भंडारी सहित अनेक ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया।
दसूरी ओर केदार मेमोरियल गंगेश क्लीनिक जोशीमठ ने भी हरेला पर्व को मनाते हुए अपने स्टाफ व बोर्ड आफ डायरेक्टरर्स के साथ स्वच्छ, स्वस्थ व हरा भरा उत्तराखंड की थीम को लेकर वृक्षारोपण किया । यह कार्यक्रम लोअर बाजार क्षेत्र मे किया गया ।