थराली से हरेंद्र बिष्ट।
हिमालय दिवस के अवसर पर सरपंच संगठन थराली ने गढ़वाल के 52 गढ़ों में सुमार बधाणगढ़ी में स्थित नंदा भगवती के ऐतिहासिक मंदिर परिसर में देवदार के पौधों का रोपण कर प्रकृति को हरा.भरा बनाने का संदेश दिया।
सरपंच संगठन थराली के ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरपंचों एवं आम ग्रामीणों ने पिंडर एवं कत्यूर घाटी के प्रसिद्ध भगवती मंदिरों में सुमार बधाणगढ़ी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर उन्हें सरक्षित करने का संकल्प लिया।इस मौके पर सरपंच संगठन ने प्रकृति को हरा.भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने एवं पंचायतों में अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया।
इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में देवदार के पौधों का रोपण कर नंदा भगवती के साथ ही वृक्षों की भी पूजा.अर्चना की ।अवसर पर बधाणगढ़ी के पुजारियों के साथ ही सरपंच गिरीश जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनूप रावत आदि ने विचार व्यक्त किए।