देहरादून। सिल्वर वैल अकेदमी के विद्यालय प्रांगण में हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर देवभूमि महासभा की केंद्रीय अध्यक्ष वह विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा हरेला का त्यौहार उत्तराखंड का लोक पर्व है, यहां पर विशेष रूप से कुमाऊं में मनाया जाता है और गढ़वाल क्षेत्र में यह पर्व घी संक्रांति के नाम से मनाया जाता है। हरेला का पर्व और समृद्धि का पर्व है और उत्तराखंड राज्य का लगभग 65 प्रतिशत भूभाग में पेड़ होने से यह प्रदेश देश ही नहीं अपितु दुनिया को मुफ्त में पर्यावरण देने का काम करता है।
जिस तरह लगातार विकास के कारण पेड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है यह चिंता का विषय है क्योंकि विकास भी जरूरी है इसलिए हम सब लोगों को संकल्प लेना है कि अधिक से अधिक संख्या में हम वृक्षारोपण कार्य करें वृक्षों का संरक्षण करें जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके नन्हे.मुन्ने बच्चों द्वारा हाथ में स्लोगन की तक्तियों में आओ मिलकर भूल सुधारें पर्यावरण का रूप निखारे कहते हैं यह वेद पुराण वन धरती मां के हैं। वरदान वृक्षारोपण कार्य महान एक वृक्ष 10 पुत्र समान के नारों को लेकर के जन जागरण रैली निकाली इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मीना रतूड़ी विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती अंजना कपरूवाण विद्यालय की अध्यापिकाये रितु गौड़, पूजा जगुड़ी, कुसुम जुयाल, बिभा बिष्ट, अंजली नौटियाल, अर्चना मनवाल, सावित्री, ऊरवसी भट्ट सहित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।