देवाल लोक संस्कृति एव पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक हरेला पखवाडा के अवसर पर वन पंचायत ल्वाणी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वन विभाग के तत्वाधान में वन पंचायत ल्वाणी के प्राथमिक विद्यालय परिसर के साथ ही वन पंचायत क्षेत्र में बाज, तेजपात, दाड़िम, बांस आदि का रोपण किया गया वन पंचायत सरपंच महिपाल सिंह ने पौधरोपण के साथ साथ वनों के संरक्षण एव संवर्धन की अपील करते हुये कहा की हमे पर्यावरण संरक्षण को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा उन्होंने कहा की ग्लोबल वार्मिंग से आज सारी दुनिया चिंतित है।
जलवायु परिवर्तन एव विनाशकारी प्रभावों से निपटने में पर्यावरण ही मददगार साबित हो सकता है मुन्दोली वन अनुभाग के अनुभाग अधिकारी जी एस बिष्ट ने कहा की हरेला पर्व सुख , समृधि , शांति ,एव पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है यहं पर्व ही है जो प्रकृति के निकटतम को अधिक प्रगाढ़ बनता है हमें इस पर्व को औपचारिकता तक सीमित नही रखना है जो प्रकृति ने हमे दिया है।
हम उसको आने वाली पीढियों कोसौपे ये हमारा संकल्प होना चाहिए प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका महादेवी रावत ने वन विभाग के पहल की सराहना करते हुये ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की इस अवसर पर वन विभाग के बलबीर सिंह , कनक नेगी महिला मंगल दल अध्यक्ष रामेश्वरी देवी, सचिव मुन्नी देवी, वन पंचायत सदस्य सुजान सिंह, गीता देवी, उप प्रधान हेमा देवी, आगनबाडी कार्यकर्ती दुर्गा देवी नरेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित रहे