फोटो- उर्गम मे स्वच्छता/जागरूकता अभियान चलाते एनएसएस के स्वयं सेवी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अटल उत्कृष्ठ राजकीय इण्टर कालेज उर्गम के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर उर्गम घाटी मे स्वच्छता अभियान के साथ ही ही प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया।
एनएसएस के स्वय सेवियों द्वारा बडगिण्डा, देवग्राम, रामलीला मैदान आदि क्षेत्रों मे ब्यापक स्वच्छता अभियान चलाते हुए दुकानदारों को स्वनिर्मित कागज की थैलियॉ देकर पौलीथीन व प्लास्टिक के प्रयोग को बन्द करने के लिए जागरूक किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीप मैदुली के संचालन मे हुए इस अभियान मे उर्गम की प्रधान मिंकल देवी, देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र सिंह रावत, व ल्यारी-थैंणा के प्रधान अनूप नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












