जोशीमठ, चमोली उरगम घाटी। आजादी के अमृत उत्सव के अवसर पर परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्जीवितकरण के लिए एक संयुक्त प्रयास महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक सार्थक पहल को मूर्त रूप देने का काम किया जा रहा है। लोक विज्ञान संस्थान देहरादून स्थानीय कल्प क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठन जय नंदा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान, जनदेश, महिला मंगल दल सलना वन पंचायत सलना के संयुक्त प्रयासों से पंच केदार के कल्पेश्वर घाटी में गणेश नौला जल स्रोत को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

आज द्वितीय चरण में सलना गांव के गणेश नौला जल स्रोत के ऊपर जलतियों का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर चिपको नेत्री वौणी देवी ने कहा कि इस तरह के स्व प्रयास से जल स्रोत पुनर्जीवित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मक काम से ही आमूलचूल परिवर्तन आ सकता है। महिला मंगल दल अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि महिला मंगल दलों को मजबूती के लिए उनके संगठनों के साथ कुछ काम होने आवश्यक है क्षेत्र में यदि काम होते रहेंगे तो संगठन के प्रति भी लोगों का विश्वास मजबूत होगा और इस काम में हम बढ़.चढ़कर भाग ले रहे हैं।
पीएसआई के धर्मेंद्र पँवार ने कहा कि समुदाय आधारित कामों में जनभागीदारी से ही चिरंतर विकास हो सकता है। सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि जन संगठनों की ताकत हमारी ताकत है। हम लोगों ने जो भी सफलता हासिल की वह जन सरोकारों से प्राप्त हुई है। महिला संगठनों की भागीदारी से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। वीरान एवं पथरीली जगहों पर हरा भरा जंगल तैयार समुदाय और जनदेश के सहयोग से प्राप्त हुआ है। इस प्रयास में आगे बढ़ाने में लोक विज्ञान संस्थान एवं फ्रैंक वाटर भी सहयोग कर रहा है हम उनके आभारी हैं ग्रामीण संगठनों की मजबूती के लिए संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है।
छोटे प्रयास से बड़े बदलाव की कोशिश की जो दिखते हैं आज 4 गांव में समुदायिक प्रयास को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है हो सकते हैं इसके परिणाम सुखद रहे जिस तरह से जन सहभागिता महिलाओं में एकता दिखाई दे रही है उससे लगता है कि अवश्य अच्छे परिणाम आएंगे। इस कार्यक्रम में सहयोग करें कम्युनिटी आधार पर सामुदायिक कार्यकर्ता राजेंद्र रावत ने भी लोगों से अपील की है कि लोग इसको एक रचनात्मक पहल से काम को आगे बढ़ाएं कार्यक्रम में पीएसआई की तरफ से स्पष्ट रूप से बताया गया कि इस गांव में 268जल तलैया बनाई जानी है। जिसमें 70ः धनराशि समुदाय के सीधे खाते में जाएगी 20ः श्रमदान के रूप में लिया जाएगा 5ः धनराशि सीधे समुदाय के संगठन के खाते में जाएगी, जिससे अंशदान का उपयोग समुदाय के लोग करेंगे इस तरह से कल्पेश्वर घाटी के सलना पिलखी आदि गांव के जल स्रोतों के ऊपर इस तरह के काम को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में युवक मंगल दल के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मंगाई, हर्षवर्धन सिंह, हीरा सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूर्व अध्यक्ष पूर्वा देवी, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष देवी देवेश्वरी देवी, रंजीता देवी अन्य महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट









