
विनोद कुमार
सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है आम जनता में खासतौर से नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरूकता लाने के लिए इसे शिक्षा, सामाजिक, जागरूकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में यदि सड़क ही मानको के अनुसार ना हो तो लोग सड़क यातायात के नियमों को जानकर भला करें भी क्या। क्या सड़क यातायात के नियम केवल आम जनता के लिए ही है या सम्बंधित विभाग को भी नियमावली की जानकारी रखनी चाहिए।
कालसी बाजार की सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है सड़क के बीच में बड़े.बड़े गड्ढे बने हैं जिसमें पानी भरा रहता है ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शिकायत के बाद भी सड़क नहीं बन रही है। कालसी बाजार की मुख्य सड़क की हालत खस्ता है। जिसमें बरसात का पानी भर रहा है। जिससे लोगों के साथ साथ स्कूल में जाने वाले बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कालसी बाजार मोटर मार्ग पर स्थानीय ग्रामीण ही नहीं बल्की कालसी बाजार में स्थिति राजस्व तहसील विभाग के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, उपनिरीक्षक सहित सभी कर्मचारी रोजाना इसी मार्ग से होकर जाते है। और कालसी तहसील अंतर्गत लगभग 170 गाँव के लोग अपने गाँवो से मूल दस्तावेजों जैसे स्थायी निवास पत्र, जनजाति प्रणाम पत्र आय प्रणाम पत्र सहित तहसील से सम्बंधित तमाम कागज बनाने के लिए भी इसी जर्जर मार्ग से आते है। साथ ही जौनसारी जनजाति से सम्बंधित जौनसार बावर के सभी लोग विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय कालसी भी इसी खस्ता हालत वाले मोटर मार्ग ही आते है।
कालसी बाजार में स्थित तमाम बड़े.बड़े सरकारी संस्थान जैसे राजस्व तहसील, विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, औद्योगिक शिक्षण संस्थानए राजकीय इंटर कॉलेज होने के बावजूद भी सड़क की हालत पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। आखिर क्यों कालसी बाजार की इस सड़क से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है क्यों कोई भी अधिकारी जर्जर सड़क की सुध नहीं लेता। पूरी सड़क जगह.जगह से टूटी है इस कारण आए दिन यहां हादसे होने की आशंका बनी रहती हैं। यह इलाके की मुख्य सड़क है इस वजह से हजारों लोगों का यहां से आना जाना लगा रहता है खराब सड़क के चलते कई बार लोग सड़क से गुजरते हुए गड्ढे नहीं देख पाते और गिर कर चोटिल हो जाते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात में तो यहां स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है जब सड़क में पानी भरा होने से लोग यह समझ नहीं पाते कि कहां गड्ढे हैं और कहां सड़क और उसमें गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कालसी बाजार की प्रमुख सड़क की हालत खस्ता है सड़क पर बड़े.बड़े गड्ढे व उखड़ी पड़ी गिट्टी से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सम्बंधित विभाग इस ओर से आंख मूंदे बैठा है। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस रोड को ठीक करवाएं ताकि लोग किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार ना हो।












