चमोली, 17सितंबर।
प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार को चमोली जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का शुभारंभ
हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दौलत सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी ने जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। यहां समाज कल्याण, पशु पालन, स्वास्थ्य विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, श्रम विभाग, होम्योपैथी विभाग और एनएचएम की ओर से स्टॉल लगाकर शिविर में प्रतिभाग करने वाले लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सों की ओर से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही शिविर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। कार्यक्रम के पश्चात चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जिसके तहत जहां नगर पालिका और पंचायतों की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद के सभी नौ विकास खंड मुख्यालयों पर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में स्वास्थ्य जांच के साथ ही विभाग की अन्य सेवाओं का ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 388 लोगों ने पंजीकरण करवाया। जिनका चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई उपलब्ध करवाते हुए उपचार किया। शिविर में 41 लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें 13 गर्भवती महिलाओं और 28 बच्चों का टीकाकरण हुआ।और साथ ही 9 दिव्यांग प्रमाण पत्र,27आभा कार्ड,27आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में 102 लोगों का एक्सरे,12 लोगों की ईसीजी जाँच निशुल्क की गयी साथ ही 20 लोगों की अल्ट्रासाउंड जाँच का पंजीकरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट सहित 5 लोगों ने रक्तदान किया साथ ही जनपद में 250 लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण किया गया है।इस दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से 212 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत किया गया। जबकि 2 लोगों को दिव्यांग सहायक उपकरण प्रदान किये गए। इसके साथ ही शिविर के दौरान 3 लोगों के आधार कार्ड में संशोधन किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुराग धनिक, रघुवीर बिष्ट, सतेंद्र असवाल, विनोद कनवासी, डीपी पुरोहित, चंद्रकला तिवारी, ज्योति मैठाणी सहित अन्य लोग मौजूद थे।












