फोटो
01–भगवान बदरीविशाल की पूजा के बाद सिंहद्वार से लोगो का अभिवादन करते पीएम मोदी।
02–सिंहद्वार प्रांगण मे भेाजपत्र पर लिखा अभिनंदन पत्र, व चैलाई के लडडू भेंट करते बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल साथ मे मुख्य पुजारी श्री रावल ।
प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/जोशीमठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। देशभर से पंहुचे श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। लोग मोदी-मोदी व भारत माता की जय की नारे लगाते रहे। बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने प्रधानमंत्री को भोजपत्र पर लिखा अभिनंदन पत्र व चैलाई के लडडू भेंट किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केदारनाथ से सीधे बदरीनाथ पंहुचे। करीब दस बजकर पाॅच मिनट पर सेना हेलीपेड पर लैड करने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे साकेत तिरोह पर पंहुचा। जहाॅ से पैदल लोगो का अभिवादन करते हुए पीएम सिंहद्वार के प्रांगण मे पंहुचे। यहाॅ मौजूद बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने पीएम की आगवानी की। इसके बाद पीएम गुजराती धर्मशाला पंहुचे। और उसके बाद सीधे ंिसहंद्वार मार्ग से भगवान बदरीनाथ के मंदिर पंहुचे। यहाॅ मुख्य पुजारी श्री रावल ने प्रधानमंत्री की पूजा/अर्चना कराई। बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रद उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल ने वेद मंत्रोच्चार व स्वास्ति वाचन के साथ पूजाएं संपादित की। प्रधानमंत्री ने भगवान श्री हरिनारायण के मंदिर की परिक्रमा व माता लक्ष्मी के भी दर्शन किए।
मंदिर दर्शन व परिक्रमा के उपंरात पीएम ंिसंहद्वार मार्ग से ही बाहर निकले और सिंहद्वार पर ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने प्रधानमंत्री को भोजपत्र पर लिखा अभिनंदन पत्र, व चैलाई के लडडू भेंट किए। अध्यक्ष श्री थपलियाल ने पीएम को शाॅल भी ओढाया।
मंदिर समिति की ओर से सिंहद्वार पर हुए स्वागत कार्यक्रम के उपंरात पीएम पुन गुजराती धर्मशाला पंहुचे। जहाॅ अल्प विश्राम व जलपान के बाद वे बाहर निकले और लाइनो मे खडे श्रद्धालुओ का अभिवादन किया। कई श्रद्धालुओ से उन्होने हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। पीएम सिंहद्वार प्रांगण से लेकर साकेत तिराहे तक लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। इस बीच होटलो की छतो व टीलो पर बैठे लोग मोदी-मोदी व भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। पीएम ने जिस ओर से भी मोदी-मोदी की आवाजे आ रही थी उनको निराश नही किया और हाथ जोडकर अभिवादन करते रहे।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 10बजकर 26मिनट पर सिंहद्वार से मंदिर मे प्रवेश किया और करीब पच्चीस मिनट पूजा/अर्चना व परिक्रमा करने के बाद वे सिंहद्वार मार्ग से बाहर निकले।
पीएम मोदी का चाॅपर दस बजे बदरीनाथ हेलीपेड पंहुचा। लेकिन उससे पहले ही करीब आठ बजे से पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया था। मंदिर परिसर, तत्पकुंड परिसर, सहित पूरे मार्ग को खाली करा दिया गया था। दर्शनो के लिए लाइन मे खडे श्रद्धालुओ को ब्रहमकपाल के पास ही रोक दिया गया था। श्रद्धालुओ केा पीएम के जाने के बाद दर्शनों की अनुमति दी गई।
प्रधानमंत्री के बदरीनाथ आगमन को लेकर सुरक्षा के जर्बदस्त इंतजामात किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर एसपीजी के कमांडो के साथ पुलिस के जवान मौजूद थे। सुरक्षा के कडे इंतजाम के चलते ही जनपद के तीनो विधायको को भी पीएम से मिलने के लिए कडी मशक्कत करनी पडी। जनप्रतिनिधियो की ओर से केवल बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल को ही मिलने दिया गया।
दर्शनो के बाद बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपयियाल द्वारा आग्रह किए जाने पर किसी तरह तीनो विधायक व कुछ मंदिर समिति के सदस्य गुजराती धर्मशाला तक पंहुच सके। लेकिन वहाॅ पंहुचने से पहले उन्है भी सुरक्षा कर्मियों ने कई बार रोका।
बहरहाल पीएम नरेन्द्र मोदी के बदरीनाथ दौरे को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति व ब्यवसासियों मे खासा उत्साह देखा गया। लोगो का मानना है कि प्रधान मंत्री के रूप मे पहली बार बदरीनाथ पंहचुे पीएम मोदी के आगमन के बाद देश-विदेश के श्रद्धालुओ का रूख बदरीनाथ की ओर होगा और यात्रा पर निर्भर राज्यवासियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
— चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पीएम मीडिया से भी मुखातिब नही हुए।
—दूर दर्शन के अलावा किसी भी मीडिया कर्मियों को पीएम तक नही पंहुचने दिया गया।
— स्थानीय मीडिया कर्मी दूर छतो से किसी तरह पीएम की फुटेज लेते देखे गए।
— पीएम के बदरीनाथ आगमन पर कई होटलो व दुकानो पर मै भी चैकीदार व मोदी थाली के वैनर लगे थे।