उरगम घाटी (लक्ष्मण सिंह नेगी) विश्व प्रसिद्ध बद्री धाम से 3 किलोमीटर आगे तिब्बत चीन सीमा की तरफ मणिभद्र पुरम जिसे वर्तमान में माणा गांव कहते हैं, यह भोटिया जनजाति का गांव है। यहां पर सरस्वती और अलकनंदा का संगम भी है, जिसे केशव प्रयाग कहते हैं और जहां सरस्वती बहती है वहां पर भीम पुल भी है।
माना कि निवासी यहां ग्रीष्म काल के समय में जब बद्रिकाश्रम के कपाट जब खुलते हैं यहां के लोग भी यहां आकर के निवास करते हैं और छ माह निचली घाटी की तरफ चमोली के आस पास आ जाते हैं। माणा पूरी दुनिया के मानचित्र में छा गया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर अपना एक कार्यक्रम रखा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2022 को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ में उन्होंने माणा गांव की दो बहनों से स्टॉल में लगे सामान के संबंध में वार्ता की। उन्होंने उन दोनों बहनों ने उन्हें एक भोजपत्र पर लिखा हुआ अभिनंदन सम्मान पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। जिसे उन्होंने दिल्ली जाकर के अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया।
उन्होंने कहा कि मुझे जनजाति समुदाय के लोगों ने जो अभिनंदन पत्र दिया मैं उससे अभिभूत हूं और यह देश में प्रचारित एवं प्रसारित हो गया। माणा गांव की मंगलेश्वर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई बीना देवी और मनीषा देवी ने प्रधानमंत्री को यह अभिनंदन पत्र दिया था जो दुर्लभ भोजपत्र पर लिखा था प्रधानमंत्री अपने हाथ में सम्मान पत्र को पकड़े हुए और उन दोनों बहनों से बात कर रहे हैं वह माणा गांव की मंगलेश्वर स्वयं सहायता समूह मैं काम करते हैं यह स्वयं सहायता समूह जोशीमठ विकासखंड के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा संचालित किया जा रहा है इस समूह के माध्यम से ऊनीउद्योग को बढ़ावा देते हैं। देश-विदेश से आने वाले यात्री जो माणा गांव घूमने जाते हैं उन्हें उन से बने हुए वस्त्र का विक्रय करते हैं इसके अलावा स्थानीय उत्पादों को भी यहां के लोग विक्रय करते हैं और सक्रिय रूप से इसमें शामिल है। इसअभिनंदन पत्र में उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री के द्वारा बद्रिकाश्रम माणा गांव का सुंदरीकरण किया जा रहा है जैसी हमारी संस्कृति सभ्यता का विकास होगा और इस महान कार्य के लिए हम आप का धन्यवाद करते हैं। प्रधानमंत्री को इस बात का भी धन्यवाद किया गया कि उन्होंने बद्रिकाश्रम पहुंचने के लिए ऑल वेदर रोड जैसी सुविधाओं करने से भारतीय सनातन संस्कृति एवं पद्धति को मजबूती दी है और प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई है।
ReplyForward
|