रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का एक दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पीएमएवाई निर्माण हेतु तकनीकी जानकारी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
विकास खंड अगस्त्यमुनि के सभागार कक्ष में शनिवार को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत आवास हेतु पात्र लाभार्थी को तीन चरणों में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।विकास खंड स्तर पर सभी पात्र लाभार्थियों को पहली किस्त उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है, इसके बाद दूसरी किस्त आवास की छत पड़ने पर तथा तीसरी व अंतिम किस्त आवास का संपूर्ण कार्य होने पर लाभार्थी को बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने आवास हेतु मिलने वाली धनराशि का सही उपयोग करते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने की अपील की।सांख्यिकीय अधिकारी सुधीर नेगी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर द्वारा पात्र लोगों का चयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आवास हेतु मिलने वाली धनराशि के अतिरिक्त उन पात्र व्यक्तियों को पांच हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी जिनका आवास मार्च, 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
वहीं कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणा निर्माण के इंजीनियर अनूप रडवाल ने उपस्थित पात्र लोगों को आवास निर्माण की तकनीकी विषय को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आवास हेतु भागौलिक परिस्थिति के साथ ही पत्थर, ईंट, सरिया, चिनाई, खिड़की, दरवाजे सहित सीमेंट, रेत, चद्दर की गुणवत्ता व भूकंपरोधी तकनीक की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जानकारियों को लेकर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।