उर्गम, चमोली। पीएमजीएसवाई आपदा खंड गोपेश्वर के द्वारा हेलंग डुमक जोशीमठ चमोली उत्तराखंड की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम चरण में कटिंग के कार्य के अलावा दीवार का निर्माण भी किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में ठेकेदारों के द्वारा रेता की जगह मिट्टी डाला जा रहा है। इस कार्य के एक पड़ताल पूर्व प्रधान मनवर सिंह रावत के द्वारा पल्ला जोखोला की तरफ किया गया। ठेकेदार के द्वारा मजदूरों से सड़क के ही मिट्टी से सीमेंट वाले दीवाल का निर्माण किया जा रहा है।
पूर्व प्रधान ने घोर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि बड़े संघर्ष से हम लोगों ने सड़क स्वीकृत कराइ। ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता, घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। आजादी के 76 वर्ष के बाद भी लोगों ने सपना देखा है कि सड़क बनेगी वही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार के द्वारा मनमानी करके करोड़ों रुपए वारा न्यारा किया जा रहा है। वर्ष 2012-13 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जनता के बड़े संघर्ष के बाद स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2019 में वन हस्तांतरण की कार्रवाई के बाद यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हो पाया। किंतु सड़क निर्माण कार्य के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। लगातार क्षेत्रीय जनता इस बार में आवाज उठाती जा रही है किंतु शासन प्रशासन के द्वारा सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है इस प्रकरण को लोगों ने कई बार फेसबुक के माध्यम से भी उठाया है।
फिर भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है आज पूर्व प्रधान स्वयं सड़कों पर उतर करके कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों से बात कर रहे थे। मजदूर स्वयं स्वीकार कर कर रहे हैं कि मोटर रोड की मिट्टी को सीमेंट के साथ मिक्स करके दीवार लगा रहे हैं। यह क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क बनने से आधा दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट












