
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज दोहपर में एक वाहन संख्या डीएल 5 सीआर 0175 वैगनार कार जो सोनप्रयाग से त्रिजुगीनारायण की तरफ जा रहा था। अचानक सड़क के मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लटक गया। जिसमें कि चालक सहित चार लोग सवार थे।
इस घटना से यात्रियों की जान जोखिम में देखकर उस क्षेत्र में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कार्मिकों द्वारा तत्परता दिखाते हुए रस्सी के माध्यम से वाहन को सड़क के दूसरी तरफ पेड़ पर बांधते हुए यात्रियों को सकुशल उतारा गया, साथ ही स्थानीय व्यक्तियों की मदद से वाहन को सुरक्षित सड़क पर बाहर निकाला गया।
इस मदद के लिए यात्रियों द्वारा पुलिस एवं स्थानीय व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया है।









