कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल, कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को साइबर अपराधों, सड़क सुरक्षा व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में एएचटीयू कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दिया दिव्याग संस्थान में जाकर दिव्यांग बच्चों व उपस्थित अन्य लोगों को जागरूक करने के क्रम में मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव, भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, बच्चों को गुड टच बैड टच, बच्चो में लेगिंग अपराधों से बचाव बचाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही और साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090 के संबंध में जानकारी दी गयी। साथ ही थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा जनपद में चलाये जा रहे सड़क दुर्घटना अभियान के तहत आज ताड़केश्वर मंदिर स्थित पार्किंग में स्थानीय जीप, टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ दिलाकर, वाहन चालकों को सड़क सरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।