सुरेंद्र सैनी
नैनीताल जनपद में रामनगर ऊंटपड़ाव स्थित एक घर से नगदी, जेवरात और अन्य सामान समेत 20 लाख रूपये का माल चुराने वाले को पुलिस ने तीसरे दिन सामान समेत गिरफ्तार किया।
एसएसपी नैनीताल में पुलिस टीम को ₹5000 बतौर इनाम दिया है। शनिवार 10 सितंबर को रेहान अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी कि 2 दिन पूर्व 8 सितंबर की रात उसके ऊटपड़ाव स्थित घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रुपये आदि चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक तारा सिंह राणा को सौंपी गई। घटना के खुलासे के लिए राणा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें तलाशी के लिए लगाई गई। गहन तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना द्वारा पुलिस टीम ने माउंट सनाई स्कूल स्कूल से आगे लूटाबड़ जाने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति को सामान सहित गिरफ्तार किया।
उक्त व्यक्ति के बैग से सोने चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत ₹4000 की नकदी मिली। जिसे रेहान ने अपना चोरी गया सामान होने की पुष्टि की। चोरी के माल के साथ पकड़े गए आरोपी का नाम निसार उर्फ नीशु पुत्र पुत्र शफीक निवासी ऊँट पडाव खताड़ी रामनगर है। आरोपी निशार पर रामनगर कोतवाली में 2 मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक तारा सिंह राणा, महिला हेड कांस्टेबल अंजू जेठी, कांस्टेबल गगन भंडारी, संजय सिंह, मोहम्मद राशिद शामिल थे।