फोटो- मलारी का बुॅरास मैदान।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उत्तराखंण्ड पुलिस बार्डर विकास उत्सव का मलारी में होगा आयोजन।
प्रदेश के सीमान्त जनपदों के सीमान्त क्षेत्रों मंे उत्तराखंण्ड पुलिस द्वारा र्बाडर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सीमान्त जनपद चमोली के सीमावर्ती क्षेत्र मलारी मंे पुलिस बार्डर विकास उत्सव का आयोजन आगामी 9 व 10 अक्टूबर को आयोजित होगा।
सीमान्त क्षेत्र मलारी के बुॅरास मैदान इस दो दिवसीय विकास उत्सव के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितओ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। चमोली पुलिस प्रशासन द्वारा इस आयेाजन मे सम्मलित होने के लिए स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि सेना व आईटीबीपी के साथ नीती घाटी चमोली के सभी निवासियों को आमंत्रित किया गया है। उत्तराखंण्ड पुलिस के आलाधिकारी भी इस आयोजन मे मौजूद रहेगें। दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताओं मे बालीबाल, क्रिकेट, सतरंज, कैरम के साथ ही महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी शानदार आयेाजन होगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश के सीमान्त जनपदों पिथोरागढ, चमोली व उत्तरकाशी मे उत्तराखंण्ड पुलिस बार्डर विकास उत्सव का आयेाजन किया जा रहा है। जिसके तहत चमोली जनपद के मलारी मे 9व 10अक्टूबर को यह आयेाजन होगा।