
रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून: हाल ही में राजधानी में तैनात दो क्षेत्राधिकारियों का कार्यकाल के समय पूरा हो जाने पर उनके स्थानांतरण के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा 6 क्षेत्राधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है।
क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल को सीओ ऑपरेशन्स सहित साइबर सेल, एसओजी,सीसीटीएनएस, ए0डी0टी0एफ, सोशल मीडिया सेल, डी0 सी0आर0बी0, सी0आई0यू0 की जिम्मेदारी मिली है। आशीष भारद्वाज को क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर सहित सेलाकुई,प्रधानलिपिक शाखा, पीसीसी, आरटीआई, एसआइएस, होमिसाइड, अज्ञात शव शिनाख्त, सीसीआर/डीसीआर का भार प्राप्त हुआ है। नीरज सेमवाल को मसूरी व कैंट का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया,जिसके साथ ही वह क्षेत्राधिकारी यातायात,वेब सेल, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, एसआईटी, व्हिसल ब्लोअर, महिला हेल्पलाईन, महिला सुरक्षा हेल्पलाईन 1090,स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट संभालेंगे।
अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरुकोलोनी को रायपुर, छात्र कैडेट योजना, आर्थिक अपराध, सहायक नोडल कोविड-19, श्रमिक प्रकोष्ठ, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल,सम्मन/ उच्च न्यायालय सेल। क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह नेगी को क्षेत्राधिकारी विकासनगर,सहसपुर, थाना कालसी, चकराता, त्यूणी सहित खनन का प्रभार दिया गया है। भास्कर लाल शाह को क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बनाया गया है जिनको कोतवाली नगर, बसंत विहार, भवन व मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की जिम्मेदारी सौपीं गयी है।
ReplyForward
|