रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून। 10-11-2022 को वादी रमेश सिंह राणा पुत्र शूरवीर सिंह रामा निवासी 19 विष्णु विहार बाईपास चौकी नेहरु कॉलोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी आकार लिखित तहरीर दी कि दिनांक 09-11-22 की देर रात्री वादी की कार हरिद्वार बाईपास रोड़ पर सरस्वती लोक कॉलोनी के गेट के पास खराब हो गयी थी इसी दौरान तीन मोटर साईकिल सवार युवक वादी के पास आये तथा उनमें से एक युवक ने अपना नाम संजय बताते हुये खुदको मैकेनिक बताया तथा वादी की कार ठीक करने की बात कही इस दौरान उनमें से एक युवक द्वारा वादी की कार के डैक्स बोर्ड में रखी लाइसेंसी पिस्टल चोरी कर ली । वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना नेहरु कॉलोनी में मु0अ0सं0 -426/22 धारा 379 भादवी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -*
पिस्टल चोरी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा घटना के अनावरण तथा पिस्टल की बरामदगी हेतु कडे दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से संदिग्ध नंबरों के संबंध में जानकारी जुटाई गई।
इसी दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को जानकारी दी गई कि सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध हुलियों में से एक व्यक्ति का हुलिया संजय नाम के व्यक्ति से मिलता है, जो सरस्वती विहार में रहता है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर दबिश दी गई तो मौके पर एक व्यक्ति संजय गुसाई पुत्र जगदीश गुसाईं मौजूद मिला, जिसे पुलिस द्वारा मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने साथी रोहित व विनीत कुमार के साथ मिलकर दिनांक 09-11-22 की रात्री में हरिद्वार बाईपास रोड़ में एक गाड़ी से पिस्टल चोरी किया जाना स्वीकार किया गया तथा अभियुक्त संजय की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर से चोरी की गयी पिस्टल मय 04 कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पूर्व में अपने साथियों के साथ मोथरोवाला स्थित 01 दुकान में लूट की घटना भी किया जाना स्वीकार किया गया।अभियुक्त को समय से माननीय़ न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-*
1- संजय गुसाईं पुत्र जगदीश सिंह गुसाईं निवासी ए ब्लॉक निकट सिद्धार्थ ज्वेलर्स सरस्वती विहार थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 32 वर्ष।
2- रोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 26 वर्ष।
3- विनीत कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी नया गांव जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 38 वर्ष।
*बरामदगी :-*
1- मु0अ0 सं0 426/22 धारा 379 भादवी से सम्बन्धित
32 बोर पिस्टल मय 4 कारतूस
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त संजय द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में देहरादून स्थित जीप के शोरुम में मैकेनिक का कार्य करता था परन्तु अपने नशे की लत के कारण उसे कम्पनी द्वारा हटा दिया गया, उसके बाद अपने नशे की पूर्ति के लिए वह अपने साथी रोहित व विनित के साथ मिलकर छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। पूर्व में उनके द्वारा मोथरोवाला स्थित एक दुकान के बाहर से दुकानदार का बैग लूटा गया था। दिनांक 09-11-22 को भी वह अपने साथियो के साथ नशे की हालत में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा था। इसी दौरान उन्होने देर रात्री सरस्वती लोक कॉलोनी के पास एक कार को खडा देखा तथा कार सवार की मदद करने के बहाने डैक्स बोर्ड में रखी पिस्टल को चोरी कर लिया। उक्त पिस्टल को बेचने के लिए वह खरीदार की तलाश कर रहे थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हे गिफ्तार कर लिया गया।
*पुलिस टीम-*
1- लोकेंद्र बहुगुणा, थानाध्यक्ष नेहरुकोलोनी
2- उ0नि0 योगेश दत्त, थाना नेहरुकोलोनी
3- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी बाईपास
4- उ0नि0वि0 डालेन्द्र चौधरी
5- का0 कुंवर राणा
6- का0 श्रीकांत ध्यानी
7- का0 आशीष राठी
8-का0 बृजमोहन
9-का0 हेमवती बहुगुणा
ReplyForward
|