रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग से आगे जनपद चमोली की के अन्तर्गत कमेडा के पास पिछले 24 जुलाई को पूरी तरह छति ग्रस्त हो गया था जिससे वाहनों का आवागमन भी फिलहाल बन्द हो गया था।ऐसे में देश विदेश से श्री बद्रीनाथ,हेमकुंड साहिब की यात्रा करने बुजुर्ग श्रद्धालु भी आए थे।
वही मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कई ऐसे भी यात्री थे जो चलने फिरने में असमर्थ थे व सड़क की दूसरी छोर पर सड़क खुलने के इंतज़ार खड़े थे।
आपको बता दें कि कमेडा में मार्ग बंद होने के चलते रूद्रप्रयाग की सीमा पर तैनात रूद्रप्रयाग पुलिस चौकी घोलतीर के जवानों द्वारा मानवता व जनसेवा का परिचय देते हुए बीमार,चलने में असमर्थ बुजुर्गों की मदद कर सहारा देकर कुर्सी की सहायता से इस जोखिम भरे अवरूद्ध मार्ग के एक छोर से दूसरी छोर तक पहुँचाया।साथ ही मित्र पुलिस होने का अदम्य परिचय भी चरिथार्त पेश कर दिखाया।