फोटो- वाइन शाॅप पर लाठियाॅ भाॅजती पुलिस।
वीडियों- लाठी चार्ज करती बेहरम पुलिस ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। शराब की दुकान पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियांे पर गिरी गाज। एक लाइन हाजिर, दो निलबिंत किए गए।
बीती सायं को जोशीमठ की शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस ने बिना देरी किए वाइन शाॅप पर पंहुचकर ओवर रेटिंग को लेकर बहस कर रहे तीन लोगों पर लाठियाॅ भाॅजना शुरू कर दिया। पास खडे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिसया कार्यवाही की वाीडियो बना दी गई। वीडियो वायरल होते हुए गुस्साए व्यापारियों व लोगांे का हुजुम थाने पर उमड पडा और नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को शीध्र बर्खास्त करने की मांग की गई। बताया गया कि देर सायं को पुलिस अधीक्षक ने लाठी चार्ज करने वाले दो पुलिस कर्मियों को निलंिबत कर दिया और एक को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दरसअल जोशीमठ ही नहीं अन्य कस्बों की वाइन शाॅप में ओवर रेटिंग को लेकर आए दिन बवाल होते रहते हैं। जोशीमठ में तो यह रोज का मामला है। ओवर रेटिंग तो ही शादी विवाह मंे यदि कोई ब्यक्ति कुछ ज्यादा मात्रा में शराब गाॅव को ले जाता है तो उसकी भी मुखबरी वाइन शाॅप से ही किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। गरीब ग्रामीण मंहगी शराब खरीदने का तो विवश रहता ही है, लेकिन वो भी पुलिस के हत्थे चढ जाती है। यह एक धंधा बना हुआ है। यहाॅ यह भी चर्चा जोेरांे पर है कि कहीं कोई घटना होती है तो पुलिस उतनी फुर्ती से नहीं पहंुचती जितनी फुर्ती वाइन शाॅप में पंहुचने की। और बिना उच्चाधिकारियों के निर्देश के आखिर लाठी चार्ज कैसे किया गया! यह यही दर्शाता है कि शराब माफियाओ और पुलिस का कितना मजबूत गठजोड है।
बहरहाल खाकी मे इंसान की मुहिम चला रहे प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की इस मृहिम को धक्का ना लगे इसके लिए दोषी पुलिस कर्मियो को निलिबिंत किया जाना ही बेहतर था। लेकिन स्थानीय जनता बेहरमी से मारने वाले पुलिस कर्मियो को बर्खास्तगी की मांग कर रही हैं।
बृहस्पतिबार को ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिंह भडारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम जोशीमठ को पत्र देते हुए कहा कि जिस शराब के ठेके के कारण स्थानीय लोगो को पुलिस के माध्यम से पिटवाया गया, उस शराब के ठेके पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही क्यों नही हुई। यथाशीध्र उक्त ठेके को सीज किया जाय। इसके अलावा उन्होने यह भी स्पष्ट किया है कि शराब की रेट लिस्ट दुकान के बाहर आवश्यक रूप से चस्पा कराई जाय। तथा इसके बाद यदि कभी ओवर रेट पर शराब बेची गई तो जनता को मजबूर होकर शराब माफियाओं के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।