
फोटो-
01-पूर्व प्रमुख को आमनण अनशन से उठाती पुलिस।
02-सीएचसी मे भी धरने पर बैठे कांग्रेसी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। तीसरे दिन स्वास्थ्य विगड़ने पर आमरण अनशन कर रहे पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा को प्रशासन ने चिकित्सालय पहंुचाया। राणा ने सीएचसी में भी ठोस आश्वासन मिलने तक अनशन जारी रखा।
नीती घाटी मे यातायाता सहित अन्य सभी ब्यवस्थाओं को दुरस्त करने की मांग को लेकर बीती 23अगस्त से तहसील परिसर मे आमरण अनशन पर बैठे पूर्व दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री/ पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा का तीसरे दिन स्वास्थ्य विगडने पर चिकित्साधिकारी की सलाह पर उन्है पुलिस व प्रशासन की मदद से सीएचसी जोशीमठ पंहुचाया गया। यहॉ समुचित चिकित्सा ब्यवस्था नही मिलने व प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन ना मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सीएचसी मे ही धरना शुरू कर दिया। मौके पर पंहुचे तहसीलदार जोशीमठ प्रदीप नेगी ने पूर्व प्रमुख श्री राणा की एसडीएम से वार्ता कराई, जिस पर एसडीएम कुमकुम जोशी द्वारा आगामी दस दिनो मे नीती घाटी मे चिकित्सा, खाद्यान्न, संचार, विद्युत व यातायात सहित सभी ब्यवस्थाएं दुरस्त किए जाने का आश्वासन दिया।
एसडीएम के आश्वासन के बाद तहसीलदार प्रदीप नेगी ने जूस पिलाकर पूर्व प्रमुख का आमरण अनशन समाप्त कराया। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद पूर्व प्रमुख श्री राणा का स्वास्थ्य अब कुछ ठीक है, और उन्है अस्पताल से छुटटी दे दी गई।
इससे पूर्व तहसील परिसर मे चिकित्साधिकारी ने उनका चैकअप करते हुए उन्है तुरन्त उपचार के लिए सीएचसी पंहुचाने की सलाह पर पुलिस व प्रशासन श्री राणा को अनशन स्थल से उठाकर सीएचसी ले गई थी।
इस दौरान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंण्डारी, नगर अध्यक्ष रोहित परमार, नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, कामरेड अतुल सती, कांग्रेस नेता कमल रतूडी, जयदीप मेहत्ता, महिला कंाग्रेस की जिलाध्यक्ष देवश्वरी साह,हरेन्द्र राणा, विक्रम सिंह भुज्वाण्ंा,कुसुम सती, दीपक साह,लक्ष्मी लाल व सुखदेव पैनखण्डी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।












