सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
वर्तमान समय में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप जनपद के श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है। बाबा के दर पर निर्धारित संख्या में भक्त नियमित रूप से आ-जा रहे हैं।
यात्रियों को नियंत्रित ढंग से भेजे जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग का पुलिस बल बैरियरों पर नियुक्त है।
दिनांक 25 सितंबर 2021 की रात्रि एक बुजुर्ग यात्री जो कि श्री केदारनाथ से वापस आ रहे थे और काफी थके हुए भी लग रहे थे। सोनप्रयाग बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी विनय एवं महिला आरक्षी विनीता द्वारा उन बुजुर्ग यात्री से वार्ता की तो उनके द्वारा बताया गया कि वे बाबा के दर से वापस आ रहे हैं, परन्तु अब उनके पास वापस जाने को पैसे इत्यादि भी नहीं है और भूख भी लग रही है और अब काफी रात भी हो गई है। बैरियर पर नियुक्त दोनों पुलिस कार्मिक इन बुजुर्ग यात्री को नजदीकी होटल में ले गए तथा उनको भोजन इत्यादि कराया गया। इनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था कराई गई।
आज इनके द्वारा इन बुजुर्ग व्यक्ति को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है तथा आगे के सफर के लिए आवश्यकतानुसार कुछ पैसे भी दिए हैं। कर्म हम अपना करते रहेंगे, यूं ही बाबा सबका ध्यान रखेंगे। इस वाक्य का पुलिस कर्मी कर रहे निर्वहन।











