सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के 02 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए हैं, इनके विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार मौहम्मद उस्मान ग्राम.चुन्ना मेहड्डा, पोस्ट. धूराधनाई, जनपद. पौड़ी गढ़वाल में ये दिनांक 30 दिसंबर 1981 को सहायक परिचालक पद पर पुलिस संचार मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश से भर्ती हुये, तदोपरान्त इनकी सराहनीय सेवा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 31 दिसंबर 1994 को सहायक उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार एवं दिनांक 22 अप्रैल 2021 को उप निरीक्षक ;पुलिस दूरसंचार के पद पर पदोन्नत किया गया।
पुलिस विभाग में लगभग 40 वर्ष की अनवरत सेवा के दौरान इनके द्वारा जनपद चमोलीएटिहरी गढ़वाल एवं जनपद रुद्रप्रयाग में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।
उपनिरीक्षक वि0श्रे0 सशस्त्र पुलिस सुरेन्द्र सिंह पुत्र ग्राम डुंग्री पंथ, पोस्ट.डुंग्री पंथ, जनपद.पौड़ी गढ़वाल ये 01 फरवरी 1982 को जनपद पौड़ी गढ़वाल में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये तदोपरान्त इनकी सराहनीय सेवा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 22 अप्रैल 2009 को हे0 कान्स0 एवं दिनांक 28 जून 2017 को उ0नि0वि0श्रे0 के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस विभाग में लगभग 39 वर्ष की अनवरत सेवा के दौरान इनके द्वारा जनपद. पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली एवं जनपद. रुद्रप्रयाग में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

आज ये स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए हैं।
सेवानिवृत्त हुए दोनों कार्मिकों द्वारा पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया तथा बताया गया किएइस विभाग द्वारा उन्हें काफी कुछ दिया गया है।
अपने संबोधन में कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रदीप कुमार राय द्वारा अवगत कराया गया कि एक न एक दिन हर किसी कार्मिक को सेवानिवृत्त अवश्य होना होता है, अक्सर परिवार की भी शिकायतें रहती हैं किए उन्हें समय नहीं दिया गया है।अब ये लोग अपने बच्चों और पोते.पोतियो को समय दे सकेंगे।
सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार आज सेवानिवृत्त हुए दोनों कार्मिकों के स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन की कामना करता है।











