
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखेली: जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली मे आज पुलिस चौकी जखोली परिसर में उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता व वन क्षेत्राधिकारी जखोली की उपस्थिति में जखोली मयाली के व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा क्षेत्र में बढ़ते नशे की समस्या,यातायात,पार्किंग एवं जाम की समस्या को प्रमुखता से उठायाअवगत गया।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कहा कि पुलिस के स्तर से नशे की धरपकड़ हेतु निरन्तर छापेमारी की जा रही है,स्थानीय स्तर पर भी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।इस सम्बन्ध में लोग भी पुलिस को सूचना दे सकते हैं।यातायात की समस्या का समाधान किये जाने हेतु निरीक्षक यातायात व चौकी प्रभारी जखोली को निर्देश दिये गये।यात्राकाल अवधि में मुख्य मार्ग के अतिरिक्त इस क्षेत्र से होकर भी यात्रा का संचालन होता है।
यहाँ उपस्थित लोगों द्वारा क्षेत्र मे व्याप्त समस्याओं का ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी जखोली एवं पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग को दिया गया,पुलिस विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर यथोचित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी,यातायात निरीक्षक श्याम लाल, चौकी प्रभारी जखोली नरेन्द्र सिंह गहलावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य मयाली आशीष नेगी,अध्यक्ष व्यापार सभा मयाली प्रेम प्रकाश कोठारी,अध्यक्ष व्यापार सभा जखोली हर्षवर्द्धन नैथानी,अध्यक्ष स्वच्छता समिति मयाली सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी,अध्यक्ष टैक्सी यूनियन मयाली हरीश पुण्डीर,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि,व्यापार मण्डल के पदाधिकारी,व्यापारी,स्थानीय लोग उपस्थित रहे।












