थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने थराली थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को आम जनता के सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर पिंडर घाटी के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें पुलिस को भरपूर सहयोग देने की अपील की।
एसपी चमोली श्वेता चौबे ने थाना थराली के निरीक्षण के तहत मालखाने, अपराध पंजिका सहित तमाम अन्य जरूरी दस्तावेजों का गहन निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने थराली क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थों के खिलाफ धरपकड़ तेज करने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना थराली में सीएलजी मेम्बर्स की एक बैठक ली। जिसमें स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों ने अपनी.अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को एसपी के सम्मुख रखा।थराली बाजार में जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के साथ विचार.विमर्श कर बड़े वाहनों का आवागमन सुबह 7 से सुबह 9 बजे तक प्रतिबंधित करने के निर्देश थानाध्यक्ष थराली को दिए।
वाहन चालकों ने डग्गामार वाहनों में सवारी ढोने की शिकायत एसपी के के सम्मुख रखी जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। नारायणबगड़ में पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने एवं बहारी व्यापरियों का पूरी तरह से सत्यापन करवाने, क्षेत्र के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल में जरूरत के अनुसार सीसीटीवी कैमरे के लिए स्थानों का चयन कर कैमरे लगवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ कर्णप्रयाग विमल कुमार, थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने एसपी को जरूरी जानकारी दी। जबकि थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, नारायणबगड़ के व्यापारी धीरेन्द्र नेगी, थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, नरेंद्र भारती, इरफान अहमद आदि ने व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों की समस्याओं को एसपी के सम्मुख उठाया।