प्रकाश कपरूवाण
चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान संपन्न कराने के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। दशोली, घाट एवं जोशीमठ ब्लाक में पहले चरण के तहत 05 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं। आरओ की देखरेख में गुरूवार को दशोली ब्लाक की 04, घाट की 03 तथा जोशीमठ के 07 मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियों को उनके ब्लाक मुख्यालय से रवाना किया गया। रवानगी से पूर्व मतदान पार्टियों को काउंटर पर चैक मैमो के अनुसार पूरी निर्वाचन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
जोशीमठ ब्लाक से डुमक, कलगोठ, किमाणा, जखोला, भर्की, द्रोणागिरी तथा कागा मतदेय स्थलों की मतदान पार्टियों को दो दिन पहले रवाना किया गया। इनमें डुमक मतदेय स्थल के लिए सबसे अधिक 19 किलोमीटर पैदल है। जबकि कलगोठ मतदेय स्थल के लिए 14 किमी., भर्की के लिए 11 व जखोला के लिए 10 किमी. पैदल दूरी है। दशोली ब्लाक से पाणा, इराणी, झींझी तथा धारकुमाला की मतदान पार्टियों को दो दिन पूर्व रवाना किया गया। ये सभी मतदेय स्थल 7 से 8 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है। जबकि घाट ब्लाक से प्राणमति, प्रा.वि. कनोल तथा रा.उ.मा.वि. कनोल की मतदान पार्टियों को दो दिन पूर्व रवाना किया गया। इनमें कनोल के लिए 11 तथा प्राणमति के लिए 10 किलोमीटर पैदल दूरी है।
जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 07 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले मतदेय स्थलों की सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान के दो दिन पूर्व रवाना किया गया है तथा अन्य सभी मतदेय स्थलों के लिए मतदान से एक दिन पहले पार्टियां रवाना होगी। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को गंतब्य स्थलों तक जाने तथा वापसी में किसी का भी आतिथ्य स्वीकार न करने तथा रात्रि विश्राम सरकारी भवनों में ही करने के निर्देश जारी किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शैडों एरिया वाले मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियों को संचार सुविधा के लिए वायरलेस सेट तथा रिजर्व मतदान सामग्री भी दी गई है।











