
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
राजकीय पॉलीटेक्निक रुद्रप्रयाग में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं भौगोलिक प्रश्न पूछे गए।
इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
क्विज में 50 अंक पाकर टीम हिमालयन टाइगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि 40 अंक पाकर टीम बद्री विशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्थापना सामारोह के दूसरे दिन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं एवं विकास पर चर्चा करते हुए बताया कि उत्तराखंड के लिए सतत एवम समेकित विकास पर कार्य किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य अमरपाल सिंह ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर बहुत से कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है और छात्र इसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। छात्रों में उत्तराखंड की संस्कृतिए आन्दोलनएइतिहास एवं राजनीतिक समझ को बढ़ावा देना इस आयोजन का उद्देश्य है।
इस अवसर पर संस्थान के डॉ इंदु सिंह, विकास भट्ट, अनिल कुमार लखेड़ा, गोपाल बुटोला, आरती भंडारी, सुदर्शन सिंह, द्वारिका पुरोहित, विनीत गौड़, पंकज सैलानी, मनोरम नेगी, योगेश रैवानी, विनोद सेमवाल, डॉ नरेंद्र पंवार,रेखा रावत, मनदीप कौर आदि मौजूद रहे।












