रिपोर्ट रोबिन वर्मा
सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू, पशुपालन विभाग उत्तरकाशी के प्रयासों से जनपद के कई बेरोजगार युवाओं का आजीविका का साधन बना कुकुट पालन।
सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू, पशुपालन विभाग जनपद उत्तरकाशी के द्वारा प्रत्येक वर्ष जिले के सभी विकास खंडों में ग्रामीणों को एससीपी पोल्ट्री योजनांतर्गत दाना, जाली, दवाई एवं मुर्गी के चूजे वितरित किए जाते हैं और बैकयार्ड कुक्कुट पालन के लिए विभाग के द्वारा समय.समय पर निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू की यह मुहिम रंग लाई और जनपद के कई बेरोजगार युवाओं ने कुक्कुट पालन को ही रोजगार का साधन बना लिया।
डॉक्टर मीनाक्षी डोभाल पशु चिकित्सा अधिकारी सघन कुक्कुट विकास परियोजना उत्तरकाशी के द्वारा अब तक कई ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को एससीपी पोल्ट्री योजनांतर्गत दाना, जाली, दवाई एवं मुर्गी के चूजे वितरित किए हैं। इस योजना का लाभ लेकर ग्रामीणों ने इसे अपने स्वरोजगार से जोड़ा है, जिनका आजीविका का मुख्य साधन अब कुकुट पालन बन चुका है।
इसी क्रम में 23 दिसंबर को सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना ज्ञानसू, पशुपालन विभाग जनपद उत्तरकाशी द्वारा विकासखंड पुरोला के ग्राम धामपुर के 27 एवं ग्राम स्यालुका के 20 लोगों को एसण्सीण्पी बैकयार्ड पोल्ट्री योजनांतर्गत दानाएजालीएदवाई एवं 50 एक दिवसीय चूज़े वितरित किए गए।