
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : पर्वतीय क्षेत्रों में किसानों को खेती जुताई करने मे आसानी हो कृषको पर आर्थिक एवं शारीरिक श्रम के साथ-साथ समय की बचत करने के उद्देश्य से किसानो को सहूलियत मिले इस को मध्य नजर रखते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने रुद्रप्रयाग विधानसभा के 16 कृषकों को पावर ब्रीडर वितरित किये।
पावर ब्रीडर वितरित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना हो उनके लिए खेती करना आसान हो इसके लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही,उन्होंने कहा कृषकों को 80% सब्सिडी पर पावर ब्रीडर दिए जा रहे है,जिससे कृषकों को खेती करने में आसानी होगी।इसके द्वारा खेतों की जुताई करने में शारीरिक श्रम के साथ साथ समय की भी बचत होगी और अच्छी पैदावार होगी।किसानों की आय बढ़ाने के लिए एवं उनकी आर्थिक मजबूत करने के लिए सरकार किसान,सम्मान निधि,उर्वरक एवं बीजों पर सब्सिडी देने के साथ ही फसल बीमा,किसानों को बहुत कम व्याज पर ऋण देने,फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है।कृषि विभाग व उद्यान विभाग के माध्यम से भी सरकार कृषकों के लिए योजनाएं संचालित कर रही है।जिसका लाभ कृषकों को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की खेती के साथ-साथ उनके जीवन स्तर बड़ा सुधार हुआ है।आज देश का किसान निरन्तर तरक्की कर रहा है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी लोकेंद्र विष्ट ने कृषको को पावर ब्रीडर की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में जितने भी किसान खेती कर रहे उनकी हर सम्भव मदद विभाग के द्वारा की जायेगी।
इस अवसर कृषक हरि सिंह,सोवत सिंह त्रिलोक सिंह रावत,गौतम सिंह,शिव सिंह,विनोद सिंह,अनन्त राम,मनोज राणा सिंह अन्य कृषक उपस्थित रहे।











