इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), उत्तराखंड राज्य केंद्र, देहरादून में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्थान के सदस्यों ने सहभागिता की एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर सार्थक विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय से कंवलप्रीत सिंह ने ऊर्जा संरक्षण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) की भूमिका पर अत्यंत प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने लाइव डेमोंस्ट्रेशन एवं प्रायोगिक अभ्यास के माध्यम से विषय को सरल एवं रोचक ढंग से समझाया। सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स देहरादून के अध्यक्ष सी. पी. शर्मा, सचिव हिमांशु अवस्थी के साथ ही निदेशक परिचालन पिटकुल जी. एस. बुदियाल ने भी ऊर्जा संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ऊर्जा के कुशल उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियर्स देहरादून के सदस्यों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।











