
गैरसैंण। तेज आंधी तूफान और बारीस के चलते अनेक जगह पेड़ोंं के उखड़ने से बिजली के तार खम्भों को भारी क्षति होने से खनसर घाटी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई गांवों में अंधेरा छाया रहा।
शनिवार सायं साढ़े पांच बजे खनसर घाटी के लामबगड़, बछुवाबांण क्षेत्र में भारी आंधी तूफान और बारीस से बछुवाबांण मल्ला, लामबगड़, कलबिष्ट सेरा, रायकोट में पेड़ टूटकर बिजली की लाईन पर गिरने से माईथान, कलचुंडा, नैल, देपुरी, पत्थरकटा आदि दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। जिला पंचायत सदस्य अवतार पुंडीर, बछुवाबाण की प्रधान प्रीति देवी, कलचुंडा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पानसिंह ने प्रशासन और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दे कर शीघ्र ही जानलेवा हालत में हिलते हुए खम्बों और टूटे हुए तारों की मरम्मत कर क्षेत्र में विद्युत बहाली की गुहार लगाई है। अवर अभियंता सी एस बुटोला ने बताया कि बिजली की लाईन पर गिरे भारी भरकम पेड़ों को हटा कर लाईन की मरम्मत कार्य युद्घ स्तर पर किया जा रहा है। माईथान से नैल देपुरी तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। केवल लामबगड़ के पास लामड़ी तौक में कार्य चल रहा है। बार
बार मौसम खराब होने पर कार्य में बाधा पड़ रही है मौसम अनुकूल होते ही लामड़ी तोक में भी में शीघ्रातिशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी।