
गैरसैंण। चौदहवां वित्त व राज्य वित की योजनाओं में निर्माण सामाग्री की आपूर्ति निविदा प्रक्रिया के तहत और मजदूरी भुगतान ऑन लाईन करवाने के प्राविधान के विरोध में प्रधान संगठन लामबंद हो गये हैं।
सोमवार को प्रधान संगठन गैरसैंण ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के माध्यम से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रेषित किया है। जिसमें वित एवं राज्य वित योजनाओं का भुगतान तथा निर्माण सामाग्री की आपूर्ति पूर्व की भॉति किये जाने और मनरेगा के तहत 200 दिन का कार्य प्रति परिवार दिये जाने की मांग की गई है। प्रधानगणों का कहना कि उनकी मांगें न मानी जाती तो वह निकट भविष्य में आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेंगे जिसके लिए पूर्व सूचना .पत्र एसडीएम गैरसैंण को सौंप दिया गया है।
इस दौरान भंडारीखोड़ के प्रधान लीलाधर जोशी, गोगना के प्रधान प्रेमबलभ, दिवाधार की प्रधान संगीता देवी, कुुनीगाड़ की सीता देवी, कलचुंडा के पानसिंह, नैल की प्रधान सरस्वती देवी, रधुनाथ नेगी, आरती देवी, गोबिंद सिंह, शशी देेवी, लेख राज एवं फरकंडे की प्रधान इंद्रादेवी, अवतार सिंह आदि अनेक प्रधानगण मौजूद रहे।