फाटो-पंचायती राज सचिव को संबोधित ज्ञापन खंण्ड विकास अधिकारी को सौंपते प्रधानगण।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। काॅमन सर्विस सेन्टर हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा प्रतिमाह ली जाने वाली धनराशि के भुगतान का प्रधान संगठन ने जोरदार विरोध किया। पंचायती राज सचिव को ज्ञापन भेजा।
सीमांन्त विकास खंण्ड जोशीमठ के प्रधान संगठन अध्यक्ष अनूप नेगी व अन्य प्रधानांे द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से पंचायती राज सचिव को भेजे इस ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मे भी प्रधान संगठन द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी सेन्टर खोले जाने का विरोध करते हुए स्पष्ट किया था कि यदि सीएससी सेन्टर के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से ढाई हजार रूपये प्रतिमाह लिये जाने का प्रयास किया गया तो प्रधान संगठन इसका विरोध करेगा। वावजूद शासन के पंचायती राज विभाग द्वारा जनवरी 2021 से प्रत्येक ग्राम पंचायत से ढाई हजार रूपया प्रतिमाह लिए जाने का आदेश पारित किया गया है, जो सरासर गलत है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे विकास खंण्ड जोशीमठ में किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा सीएससी का भुगतान नहीं किया जाऐगा। ज्ञापन मे 30मई तक उक्त तुगलगी आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा गया है कि यदि ऐसा नही हुआ तो पूरे प्रदेश के ग्राम प्रधान कोविड-19 की जिम्मेदारियों से हाथ पीछे खींचते हुए प्रदेश भर मंे आंदोलन करने व उच्च न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगा। ज्ञापन की प्रति जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व पुलिस व अभिसूचना मुख्यालय को भी प्रेषित की गई है।
ज्ञापन मे प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी के अलावा देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र सिह रावत,थैंग के प्रधान महाबीर सिंह पंवार के अलावा अन्य प्रधानो के हस्ताक्षर है।
इधर प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी मे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि फं्रन्ट लाइन वारियर्स के रूप मे कार्य कर रहे है लेकिन शासन के निर्देश जिसमे पंचायत प्रतिनिधियो के वैक्सीनेशन मे प्राथमिकता दिए जाने के स्पष्ट निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है वावजूद इसके अभी तक भी पचंायत प्रतिनिधियो का वैक्सीनेशन नही किया गया हैं। इस पत्र मे कहा गया है कि यदि 5जून तक पंचायत प्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन नही किया गया तो विवश होकर पंचायत प्रतिनिधियों को कोििवड -19 के लिए दी गई जिम्मेदारियों से पीछे हटना पडेगा।