सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि। तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संगठन का 8वें दिन भी ब्लाक कार्यालय में धरना एवं प्रदर्शन जारी रहा है। बुधवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विजयपाल राणा के नेतृत्व में ब्लाक की प्रत्येक न्याय पंचायत से बड़ी संख्या में ब्लाक मुख्यालय अगस्त्यमुनि पहुंचे ग्राम प्रधानों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक कार्यालय में जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना दिया है।
इस दौरान प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि यदि शीघ्र ही सरकार ने ग्राम पंचायतों का पैसा सीएससी सेन्टर पर देना बंद नहीं किया और साथ ही प्रधानों की अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रधान संगठन द्वारा 12 जुलाई से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
बुधवार को धरना प्रदर्शन में प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विजयपाल राणा, प्रदेश प्रधान संगठन के सदस्य अमित प्रदाली अमित नोटियाल, विमला देवी, रोशनी देवी, ममता, गुड्डी आदि कई प्रधान मौजूद रहे।










