
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रधानों संगठन के आह्वान पर पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडों के प्रधानों ने जुलूस प्रदर्शन करते हुए ब्लाक कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए ज्ञापन भेजे। हालांकि थराली ब्लाक के प्रधानों की कम उपस्थिति के कारण यहां पर तालाबंदी नहीं हो पाई।
प्रदेश प्रधान संगठन ने 1 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रधानो की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर ब्लाक कार्यालयों में तालाबंदी की घोषणा की थी। जिसके तहत देवाल ब्लाक प्रधान संगठन के बैनर तले प्रधानों ने यहां के मुख्य बाजारों में जुलूस निकाल कर ब्लाक कार्यालय में जमकर प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक रूप से ब्लाक कार्यालय के तमाम कमरों पर ताले डाल कर कार्यालयों को बंद कर दिए। इसके बाद प्रधानों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजें।
इस मौके पर देवाल के प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान अरविंद भंडारी, मनोज कुमार, आनंद बिष्ट, कुंदन सिंह, मनोज मिश्रा, कला देवी, गीता देवी, कलावती देवी, भागीरथी देवी, सुनीता देवी, कमला देवी, लीला देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, तुलसी देवी, दिवान राम, दिलमणी जोशी, कुंदन सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। उधर नारायणबगड़ में भी प्रधान संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सती के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी करते हुए एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। जबकि थराली में प्रधानों के कम संख्या में विकासखंड कार्यालय में आने के बाद प्रधान संगठन ने ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी तों नही की परंतु संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ जगमोहन रावत के नेतृत्व में कुछ प्रधानों ने प्रधानों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा।