थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को सरकार के द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर कोविड .19 के कार्यों का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए इस संबंध में थराली के उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजा है।
जिलाधिकारी को एसडीएम के माध्यम से भेजें गए ज्ञापन में कहा गया हैं कि राज्य सरकार के द्वारा ग्राम प्रधानों के द्वारा उठाई गई 12 सूत्रीय मांगों पर आज तक भी किसी भी तरह का अब तक निर्माण नही लिया गया हैं। इसके साथ ही पिछले वर्ष ग्राम प्रधानों के द्वारा बहारी क्षेत्रों से आए प्रवासियों को गांवों में क्वारिंटीन सेंटरों में जो व्यवस्था की गई थी उस का अब तक भुगतान नही किया गया हैं।ऐसी स्थिति में एक बार पुनः 11 से 18 मई तक लाॅकडाउन के दौरान बहारी क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों की ग्राम स्तर पर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपने जाने का प्रधान संगठन विरोध करता हैं।ज्ञापन के जरिए कोविड कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही गई हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रधुमन सिंह बिष्ट, खीम राम, राजेंद्र परिहार, दर्शन मेहरा, उमेद बोरा आदि मौजूद थे।