गैरसैंण। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में पीटीए की बैठक में नई कार्यकारणी का गठन संम्पन्न किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रेमसिंह सिराणी को अध्यक्ष, स़ुन्दरी देवी को उपाध्यक्ष, डॉ रामचंद्र सिंह को सचिव, मनवर सिंह को कोषाध्यक्ष और समस्त उपस्थित अभिभावकों व प्राचार्यों को कार्यकारणी का सदस्य मनोनीत किया गया।
संघ की गठन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्यकारणी की पहली बैठक में टेबलेट योजना पर चर्चा की गई कॉलेेज प्रशासन ने कहा कि 4 जनवरी 2022 तक कॉलेज में प्रवेशित विद्यार्थियों के खाते में 12000 रूपये शासन के निर्देशानुसार हस्तान्तरित किये जा चुके हैं और खाते में धनराशि उपलब्ध होने के एक सप्ताह के भीतर टेबलेट खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में हरेश राम ने कहा कि डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा की ओर से चलाई जा रही परियोजना के तहत दुग्ध उत्पाद प्रशिक्षण केंद्र विकशित किया जायेगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीसी पंत के संरक्षण में संम्पन्न बैठक में कुल 105 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।











